रामनगर , नवंबर 15 -- उत्तराखंड के रामनगर में तीन दिन पूर्व ग्राम पूछड़ी क्षेत्र में एक वृद्ध की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया।
पुलिस ने बताया कि जिस पिता की हत्या को लेकर परिवार ने अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया था, उसी पिता के कातिल उसके दो सगे पुत्र ही निकले। पुलिस ने कहा जमीन बेचने को लेकर हुए विवाद के कारण दोनों बेटों ने मिलकर पिता की सर कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है।
यह घटना 12 नवंबर की रात की है जब मृतक सलीम अली का शव खून में लथपथ हालत में उनकी झोपड़ी से बरामद हुआ था। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक के बेटे रियाज पुत्र सलीम अली, निवासी फौजी कॉलोनी, रामनगर ने पुलिस को दी तहरीर में दावा किया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पिता की हत्या की है। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले।
रामनगर कोतवाली पुलिस ने आज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के दोनों पुत्र नईम और नाजिम, निवासी ग्राम महेशपुर, थाना भगतपुर टांडा, जिला मुरादाबाद (उप्र) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों भाइयों ने हत्या की बात कबूल कर ली। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पिता महेशपुर स्थित अपनी तीन बीघा जमीन बेचना चाहते थे, जबकि वे उस जमीन को बिकने नहीं देना चाहते थे। गत 12 नवंबर को पिता मुरादाबाद तहसील में रजिस्ट्री कराने गए थे लेकिन रजिस्ट्री नहीं हो पाई और अगली तारीख तय हुई। यह जानकारी लगते ही दोनों भाई मोटरसाइकिल से रात नौ बजे रामनगर पहुंचे, जहां उनके पिता पूछड़ी में अपनी झोपड़ी में सो रहे थे, दोनों ने बारी-बारी से डंडे से हमला कर पिता की हत्या कर दी और फिर रात में ही घर लौट गए।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच आगे जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित