रामनगर , नवंबर 21 -- उत्तराखंड में रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर पिरूमदारा के पास शुक्रवार सुबह दो वाहनों की टक्कर में वनकर्मी मनीष बिष्ट की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया यह दुर्घटना आज तड़के तीन हुई, जब वन विभाग का बुलेरो वाहन और कार की जबर्दस्त भिडंत हो गयी। भिडंत इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये और बुलेरो वाहन में ड्राइवर सीट पर बैठे वनकर्मी मनीष बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मनीष बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट, मूल रूप से रामनगर के चिल्लकिया क्षेत्र के रहने वाले थे और वन विभाग, तराई पश्चिमी वन प्रभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात थे, आज तड़के उन्हें आमपोखरा रेंज में अवैध कटान और तस्करों की गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह रामनगर से हल्दुआ चौकी में अन्य वनकर्मियों को लेने के लिए बुलेरो वाहन लेकर निकले थे, इसी दौरान पिरूमदारा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार एर्टिका कार ने गलत दिशा में आकर उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में एर्टिका कार में सवार तीन लोग सुशीला देवी (60), पत्नी राधे राम, निवासी पौड़ी गढ़वाल, आनंद बल्लभ जोशी, निवासी इंद्रपुरण, गाज़ियाबाद, धर्मेंद्र सिंह, पुत्र गोपाल सिंह, निवासी थैलिसैण, पौड़ी गढ़वाल घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए सुशीला देवी और आनंद बल्लभ जोशी को हायर सेंटर रेफर कर दिया, वही धर्मेंद्र सिंह को हल्की चोटें आई थीं, उन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद स्वयं बाहर उपचार के लिए जाने का निर्णय लिया, हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी थी।

वनकर्मी मनीष की मौत से वन विभाग में शोक की लहर है। उनके घर में भी कोहराम मचा हुआ है। मनीष के परिवार में एक पुत्र और पत्नी है।

घटनास्थल पर पहुंचे रेंज अधिकारी पूरन सिंह खनायत ने बताया कि तड़के तस्करों की हरकतों को देखते हुए मनीष अन्य वनकर्मियों को लेने के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मनीष विभाग के समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों में से एक थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित