रामनगर , नवंबर 10 -- उत्तराखंड में औषधि सुरक्षा और दवा विक्रय नियमों के उल्लंघन पर नकेल कसते हुए ड्रग्स विभाग की टीम ने सोमवार को रामनगर क्षेत्र में अचानक छापे मारे। विभाग की इस कार्यवाही से शहर के मेडिकल कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग की टीम ने रामनगर के मोहल्ला गूलरघट्टी इलाके में कई मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया, जैसे ही ड्रग्स विभाग की छापेमारी की भनक आसपास के अन्य मेडिकल स्टोर स्वामियों को लगी, कई संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और मौके से फरार हो गए।

औषधि निरीक्षक अर्चना ने बताया कि आज की जांच में कुल तीन मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान एक मेडिकल स्टोर पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते उस स्टोर के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति विभाग को भेजी गई है। उन्होंने बताया कि अन्य दो मेडिकल स्टोरों पर भी कुछ कमियां मिली हैं, जिनके लिए संचालकों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग इन स्टोर्स से लिखित जवाब प्राप्त करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित