रामनगर , नवंबर 12 -- उत्तराखंड में रामनगर के बेलगड़ क्षेत्र के पास जंगल में बुधवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने जब शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सोहन लाल (75) पुत्र बंशी लाल, निवासी किशनपुर छोई, रामनगर के रूप में हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि सोहन लाल करीब 20 दिन पहले घर से हरिद्वार जाने की बात कहकर निकले थे लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। परिवार के लोगों ने कई जगह तलाश भी की, मगर उनका कुछ अता-पता नहीं लग सका।
बुजुर्ग के पुत्र कृपाल ने बताया कि उनके पिता साधु स्वभाव के थे और अक्सर धार्मिक यात्राओं पर जाते थे, लेकिन इस बार वे लौटकर नहीं आए। कृपाल ने आशंका जताई है कि संभवत वापसी के दौरान किसी जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया होगा, जिससे उनकी मौत हो गई।
मृतक का शव बुरी तरह सड़ा-गला मिला है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत करीब 10 से 15 दिन पहले हुई होगी, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सकेगी, वहीं क्षेत्र के लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है, क्योंकि यह इलाका जंगल और जंगली जानवरों की आवाजाही वाले क्षेत्र में आता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बेलगड़ और किशनपुर छोई के बीच के जंगलों में अक्सर तेंदुए और अन्य जंगली जानवर दिखाई देते हैं, जिससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे जंगल की ओर अकेले न जाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित