रामनगर , दिसंबर 06 -- उत्तराखंड में रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत पतरामपुर रेंज में एक बार फिर गुलदार ने युवक पर कल देर शाम हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए जसपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि पतरामपुर निवासी पंकज कुमार खेत से काम करके मोटरसाइकिल से कल अपने घर लौट रहा था, तभी बूढ़ा फार्म के पास अचानक झाड़ियों से निकलकर गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार ने युवक के पैर को अपने जबड़ों में जकड़ लिया। अचानक हुए इस हमले से युवक घबरा गया लेकिन हिम्मत दिखाते हुए उसने शोर मचाया और मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज कर दी, जिससे गुलदार उसे छोड़कर मौके से जंगल की ओर भाग गया।

घटना के बाद घायल युवक ने तुरंत खेत मालिक को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए जसपुर अस्पताल पहुंचाया गया।

गौरतलब है कि पिछले छह महीनों में गुलदार अब तक 12 से अधिक लोगों पर हमला कर चुका है, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। लोग खेतों में जाने से कतराने लगे हैं और कई इलाकों में शाम ढलते ही सन्नाटा पसर जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित