रामनगर , जनवरी 07 -- उत्तराखंड के रामनगर में बुधवार को सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की 359वीं जयंती के पावन अवसर पर पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ भव्य महानगर संकीर्तन का आयोजन किया गया। यह आयोजन गुरु मत प्रचार कमेटी रामनगर के तत्वावधान में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
गुरु मत प्रचार कमेटी रामनगर के उपाध्यक्ष हरमिंदर सिंह आनंद संटी ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष महानगर संकीर्तन की शुरुआत पीरुमदारा गुरुद्वारे से की गई। नगर कीर्तन रामनगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ नगर के प्रमुख बाजारों में भ्रमण करता हुआ रामनगर गुरुद्वारे पहुंचा। जगह-जगह श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों द्वारा नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया और पुष्प वर्षा कर संगत का अभिनंदन किया गया।
महानगर संकीर्तन के दौरान नगर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय नजर आया। गुरु वाणी के मधुर कीर्तन से संगत निहाल हो उठी, वहीं गुरु परंपरा के प्रतीक पांच प्यारों की सजीव झांकी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
नगर कीर्तन में आसपास के सभी गुरुद्वारों की सहभागिता रही। इसके साथ ही बाहर से आए गतका कलाकारों ने अपनी साहसिक और आकर्षक प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक झांकियां भी नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाती नजर आईं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित