रामनगर , नवंबर 10 -- उत्तराखंड के रामनगर में सोमवार अपराह्न जीतपुर टांडा गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के एक गन्ने के खेत से आग की लपटें उठती दिखाई दीं।
सूचना मिलते ही थाना रामनगर पुलिस और अग्निशमन विभाग रामनगर की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना आज अपराह्न दो बजकर दो मिनट की है जब थाना रामनगर से अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि जीतपुर टांडा गांव में गन्ने के खेत में आग लगी है। सूचना मिलते ही दमकल केन्द्र से एक फायर टेंडर टीम उपकरणों सहित मौके के लिए रवाना हुई।
मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि शांकरा देवी पत्नी रामस्वरूप, निवासी ग्राम जीतपुर टांडा, पोस्ट चिलकिया, रामनगर के गन्ने के खेत में आग लगी हुई थी, तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही थी, जिससे आसपास के खेतों को भी खतरा पैदा हो गया। दमकल कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर एमएफई से पंपिंग कर हौज फैलाकर तुरंत बुझाने की कार्रवाई शुरू की, करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
इस हादसे में हालांकि लगभग तीन बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। खेत स्वामी शांकरा देवी ने प्रारंभिक अनुमान के आधार पर करीब एक लाख रुपये की आर्थिक क्षति बताई है। अग्निशमन विभाग के अशिकारी देवेंद्र कुमार के अनुसार आग लगने का कारण धूम्रपान बीड़ी या फिर सिगरेट फेंके जाने को माना जा रहा है। खेतों में काम करने या गुजरने वाले किसी व्यक्ति द्वारा लापरवाही से जलती बीड़ी या सिगरेट फेंकने से आग लगी हो सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित