रामनगर , नवंबर 07 -- छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-309 के रामनगर-काशीपुर मार्ग पर शुक्रवार सुबह श्रमिकों से भरा एक टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया जिससे पांच श्रमिक घायल हो गये।

दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त टेंपो में चालक सहित 13 से 14 लोग सवार थे जिनमें से पांच श्रमिक घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार सभी श्रमिक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के ग्राम शक्तिगढ़ रोशनपुर के रहने वाले हैं। ये सभी रामनगर के चिलकिया क्षेत्र स्थित एक राइस मिल में मजदूरी करने आ रहे थे। श्रमिकों ने बताया कि वे अपने गांव से काशीपुर तक ट्रेन से आए थे और वहां से टेंपो में सवार होकर चिलकिया की ओर जा रहे थे।

जैसे ही टेंपो पीरूमदारा के पास पहुंचा, चालक का वाहन पर नियंत्रण हट गया और वह सड़क पर पलट गया। हादसे में सवार पांच श्रमिक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

इस हादसे ने एक बार फिर परिवहन विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया है। लगातार देखा जा रहा है कि टेंपो, ई-रिक्शा और छोटे वाहनों में ओवरलोडिंग की जा रही है। तय सवारी सीमा से कहीं ज्यादा यात्रियों को बैठाया जा रहा है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारी सड़कों पर ऐसे वाहनों की जांच तक नहीं करते जिसके चलते चालक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। परिणामस्वरूप आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें कई लोग घायल हो रहे हैं या अपनी जान गंवा रहे हैं।

हादसे की जानकारी जब परिवहन विभाग के अधिकारियों को दी गई, तो उन्होंने फोन तक रिसीव नहीं किया। इससे लोगों में विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर नाराज़गी और बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित