रामनगर , नवंबर 01 -- उत्तराखंड के रामनगर में प्रतिबंधित मांस पकड़े जाने के मामले में वाहन चालक के साथ हुई मारपीट के प्रकरण में पुलिस ने शनिवार को कोतवाली पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल चार आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जा चुके हैं।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान ग्राम कंचनपुर छोई निवासी विशाल उर्फ विकास और ग्राम टेढ़ा निवासी संजू उर्फ श्याम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।
गौरतलब है कि यह मामला 23 अक्टूबर का है जब प्रतिबंधित मांस पकड़े जाने की सूचना पर हंगामा मच गया था। आरोप है कि इसी दौरान वाहन चालक नासिर, जो बरेली से पिकअप वाहन में भैंस का मांस लेकर रामनगर आ रहा था, के साथ कुछ लोगों ने छोई क्षेत्र के समीप मारपीट की थी। इस घटना में चालक नासिर गंभीर रूप से घायल हो गया था।
इस संबंध में पीड़ित चालक की पत्नी नूरजहां निवासी गूलरघट्टी ने पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (गंभीर चोट पहुंचाना) और 190 (अवैध हमला व हिंसा) के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित