रामनगर , जनवरी 08 -- गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रामनगर से देहरादून के लिए सीधी रेल सेवा शुरू किए जाने की मांग की।

श्री बलूनी ने रेल मंत्री को बताया कि रामनगर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून तक सीधी रेल सेवा उपलब्ध न होने के कारण न केवल कामकाजी लोगों, बल्कि छात्रों, व्यापारियों और आम नागरिकों को भी लंबे समय से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में यात्रियों को देहरादून पहुंचने के लिए या तो कई बार ट्रेन बदलनी पड़ती है या फिर सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ता है, जिससे समय, धन और संसाधनों की अनावश्यक बर्बादी होती है। ऐसे में रामनगर-देहरादून सीधी रेल सेवा क्षेत्र की एक अहम और नितांत आवश्यक मांग बन चुकी है।

सांसद बलूनी ने बैठक के दौरान उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का पौरुमदारा स्टेशन पर कम से कम दो मिनट का ठहराव सुनिश्चित किए जाने की मांग भी प्रमुखता से रखी। उन्होंने कहा कि इस ठहराव से पौरुमदारा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी।

श्री वैष्णव ने सांसद की मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावों का परीक्षण कर आवश्यक प्रक्रियाएं जल्द पूरी की जाएंगी।

गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही रामनगर से देहरादून के लिए सीधी रेल सेवा की मांग उठती रही है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर भी नाराजगी रही है कि रेलवे विभाग ने रामनगर से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन को बंद कर दिया, जिससे यात्रियों की परेशानियां और बढ़ गई थीं।

अब सांसद बलूनी की पहल के बाद रामनगर से देहरादून के लिए सीधी रेल सेवा शुरू होने की उम्मीदों को नया बल मिला है। रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने सांसद बलूनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सार्थक प्रयासों से यदि यह रेल सेवा शुरू होती है तो इससे रामनगर और देहरादून के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, व्यापारिक गतिविधियां मजबूत होंगी और पूरे क्षेत्र के समग्र विकास को नई दिशा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित