रामनगर , नवंबर 16 -- उत्तराखंड के रामनगर काे मिलेगा पहला मिनी स्टेडियम जिसका निर्माण शुरु हो गया है। इस स्टेडियम के बनने से स्थानीय युवाओं को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।

रामनगर के पीएनजीपीजी महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने का काम तेज़ी से शुरू हो गया है। यह परियोजना मुख्यमंत्री की वर्ष 2023 की घोषणा का हिस्सा है, जिसे अब औपचारिक स्वीकृति और बजट प्राप्त हो चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार सवा करोड़ रुपये की लागत से इस मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इसमें से 70 लाख रुपये पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं जिसके बाद मैदान में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शौचालय, चेंजिंग रूम, बैठने की व्यवस्था और विभिन्न खेलों के लिए अलग-अलग कोर्ट ग्राउंड बनाए जाएंगे।

महाविद्यालय के पूर्व प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं भाजपा नेता गणेश रावत ने बताया कि मिनी स्टेडियम का निर्माण स्थानीय युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के बन जाने से रामनगर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी बेहतर सुविधाओं के साथ अभ्यास कर सकेंगे और खेलों में क्षेत्र का नाम और आगे बढ़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित