रामनगर , जनवरी 03 -- उत्तराखंड के रामनगर के कोसी बैराज पर शुक्रवार देर रात स्टंट दिखा रहे युवकों की एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर पर फंस गई और आधी सड़क की ओर जबकि आधी कोसी नदी के ऊपर हवा में झूलती नजर आई। गनीमत यह रही कि कार वहीं रुक गई और एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार युवक बैराज पर तेज रफ्तार में स्टंट कर रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने से कार सीधे डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के वक्त बैराज पर कई लोग मौजूद थे, जो कोसी बैराज के नजारों का आनंद ले रहे थे और कुछ लोग सेल्फी ले रहे थे। हादसे के बाद वहां खड़े लोग दहशत में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्टंट कर रहे युवकों को जमकर फटकार लगाई। मुकेश ने कहा कि इस तरह की लापरवाही न केवल स्टंट करने वालों के लिए, बल्कि आम लोगों की जान के लिए भी खतरा बनती जा रही है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित