रामनगर,23नवंबर(वार्ता) उत्तराखंड में रामनगर के पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कॉलेज की 79 यूके और 24 यूके बटालियन की एनसीसी इकाइयों द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में देशभक्ति, अनुशासन और सांस्कृतिक विविधता की शानदार झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और वंदे मातरम् से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला, कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. एम.सी. पांडे और विशिष्ट अतिथि चीफ प्रॉक्टर प्रो. एस.एस. मौर्या ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया।
एनसीसी कैडेट निशा और मधु ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर माहौल को मंगलमय बनाया। कार्यक्रम संयोजक एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.) डी.एन. जोशी ने स्वागत भाषण देते हुए एनसीसी की वार्षिक गतिविधियों की आख्या प्रस्तुत की।3मुख्य अतिथि कॉर्बेट टाइगर रेसर्वे के डायरेक्टर डॉ. साकेत बडोला ने एनसीसी दिवस की बधाई देते हुए युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर बल दिया। उन्होंने कैडेट्स को पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता बचाने के लिए कार्बेट टाइगर रिजर्व तथा वन विभाग के साथ मिलकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया और हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित