रामनगर , जनवरी 11 -- उत्तराखंड में रामनगर के टेड़ा गांव में कल देर शाम एक हाथी के आबादी से सटे खेतों में आ जाने से हड़कंप मच गया।

हाथी को अचानक खेतों में घूमते देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और इधर-उधर भागने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने एकजुट होकर तेज आवाजें कीं और मशालें जलाकर हाथी को भगाने का प्रयास किया।

ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। हाथी आए दिन गांव की ओर आ रहा है, जिससे हमेशा खतरा बना रहता है। गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जयपाल रावत ने बताया कि जंगली हाथियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि बीते दिन ही इसी हाथी ने जंगल की ओर लकड़ी लेने गई एक महिला पर हमला कर दिया था। हाथी ने महिला को सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीणों में इस घटना के बाद भारी दहशत है। लोग शाम ढलते ही अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। खेतों में जाना और जंगल की ओर निकलना ग्रामीणों के लिए जोखिम भरा हो गया है। बच्चों और बुजुर्गों को लेकर परिजन खासे चिंतित नजर आ रहे हैं।

हाथी की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। वन विभाग लगातार गांव वालों से अपील कर रहा है कि अंधेरा होने के बाद बाहर न निकलें और जंगल की ओर न जाएं। साथ ही किसी भी वन्य जीव की सूचना तुरंत विभाग को देने की सलाह दी जा रही है।

ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग हाथी की नियमित निगरानी करे और गांव के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित