रामनगर , दिसंबर 09 -- उत्तराखंड के रामनगर में ठंड बढ़ने से कोसी बैराज, मालधन बांध और आसपास के जलाशयों में सुर्खाब पक्षियों की मौजूदगी बढ़ने लगी है। इन सुंदर प्रवासी पक्षियों ने पानी से भरे इलाकों की खूबसूरती और भी बढ़ा दी है।

विशेषज्ञों के अनुसार सुर्खाब ठंडे मौसम के अभ्यस्त होते हैं, इसलिए हर साल सर्दियां शुरू होते ही यह प्रवास पर इस क्षेत्र में पहुंचते हैं।

आमतौर पर ये पक्षी फरवरी या मार्च तक यहां ठहरते हैं और पूरे सर्द मौसम में नदी-तालाबों में तैरते, भोजन तलाशते और समूह में दिखाई देते हैं।

स्थानीय लोग और पक्षी प्रेमी इन दिनों बड़ी संख्या में इन पक्षियों को नज़दीक से देखने पहुंच रहे हैं, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित