नैनीताल , अक्टूबर 08 -- उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बुधवार सुबह से रामनगर, कालाढूंगी और पिरूमदारा क्षेत्रों में लगातार झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया और तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी तथा उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
मौसम का अचानक मिजाज बदलने से पिछले चार-पांच दिनों से जहां उमसभरी गर्मी से लोगों को निजात मिली है, वहीं ठंडी हवाओं के कारण लोगों ने पंखे और कूलर बंद कर दिए हैं। सुबह से ही कई क्षेत्रों में हल्का कोहरा और बादलों की गर्जना देखी गई, जिससे पूरे इलाके में मानसून जैसे हालात बन गए। बारिश के कारण सुबह के समय बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, जबकि स्कूल जाने वाले बच्चों को भीगते हुए निकलना पड़ा।
मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार यह बारिश किसानों के हित में नहीं है, क्योंकि इस समय फसल कटाई का दौर चल रहा है। क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में खेतों में नमी लौट आई है। वहीं, पर्यटन नगरी रामनगर में मौसम के बदले मिजाज से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। कॉर्बेट नेशनल पार्क और आसपास के जंगल क्षेत्रों में बारिश से हरियाली और भी निखर गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि लगातार बारिश से कुछ स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन सकती है।
बारिश के इस नए दौर ने एक बार फिर लोगों को सर्दियों के आगमन का एहसास करा दिया है। रामनगर, कालाढुंगी और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही ठंडी हवाओं के झोंके चल रहे हैं, जिसके कारण लोगों ने अब सर्दियों के कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित