रामगढ़ , अक्टूबर 19 -- झारखंड के रामगढ़ जिले के टायर मोड़, कांके बार स्थित वोल्कन बजाज शोरूम में कल रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने शोरूम में सेंधमारी कर लगभग 5 लाख रुपये नकद और कुछ महत्वपूर्ण चेक चुरा लिए। यह रकम धनतेरस के दिन हुई दोपहिया वाहन की बिक्री से संबंधित बताई गई है। घटना का खुलासा रविवार सुबह हुआ, जब शोरूम का ताला खोला गया।
शोरूम का मालिक दिनेश पोद्दार ने आज बताया कि शनिवार की रात करीब 11:30 बजे शोरूम को बंद किया गया था। रविवार सुबह जब स्टाफ ने ताला खोला, तो तिजोरी टूटी हुई और नकदी गायब पाई गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि चोरों ने बाथरूम के एग्जॉस्ट फैन को हटा कर अंदर प्रवेश किया था।
चोरी की सूचना मिलने के बाद रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच टीम को दिशा-निर्देश दिए। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का वीडियो खंगाल रही है तथा फॉरेंसिक टीम साक्ष्यों का अध्ययन कर रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। फिलहाल चोरों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
त्योहारी सीजन में चोरी की ऐसी वारदातें बढ़ती जा रही हैं। धनतेरस जैसे त्योहारों पर वाहन डीलरशिप, दुकानों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में नकदी का लेन-देन बढ़ जाता है, जिससे अपराधी इसका फायदा उठाते हैं। इस वजह से पुलिस ने व्यापारियों को सतर्क रहने, सुरक्षा बढ़ाने और जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित