रामगढ़ , नवंबर 07 -- झारखंड के रामगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में भुरकुंडा थाना क्षेत्र से दो अंतरजिला ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है।

उनके पास से 9.07 ग्राम स्मैक/ब्राउन शुगर (हेरोइन) बरामद की गई है। साथ ही एक बोलेरो वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच01एएच1869) को भी जब्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी कि बोलेरो से कुछ लोग भुरकुंडा में मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री करने आ रहे हैं। सूचना के आलोक में सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने भुरकुंडा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान शुरू किया।

जांच के दौरान दोमुहानी रिवर साइड के पास उक्त बोलेरो वाहन को रोकने पर चालक और एक अन्य व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए चालक को पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम राजेश कुमार बेदिया (30 वर्ष), पिता मछेन्दर बेदिया, साकिन - कोडी बरकाकाना, थाना पतरातू (बरकाकाना), जिला रामगढ़ बताया, जबकि उसके साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम महफुज आलम उर्फ राजन (28 वर्ष), पिता स्व. अब्दुल रज्जाक, साकिन - चैनगड्डा, थाना पतरातू (भदानीनगर), जिला रामगढ़ बताया।

दोनों ने पुलिस को बताया कि वे ब्राउन शुगर लेकर आए हैं और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। तलाशी के दौरान महफुज आलम उर्फ राजन के पास से 4.77 ग्राम तथा राजेश कुमार बेदिया के पास से 4.3 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। इस प्रकार कुल 9.07 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया। दोनों के पास से कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में पतरातू (भुरकुंडा) थाना कांड संख्या 265/2025, दिनांक 06.11.2025, धारा 22(b)/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी महफुज आलम उर्फ राजन का पूर्व में भी मादक पदार्थ तस्करी का आपराधिक इतिहास रहा है। वह कटकमसांडी थाना कांड संख्या 30/2023 और पतरातू (बरकाकाना) थाना कांड संख्या 98/2021 में एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी रह चुका है।

छापेमारी दल में पुअनि सत्येन्द्र कुमार सिंह (पतरातू अंचल), पुअनि उपेन्द्र कुमार (ओपी प्रभारी, भुरकुंडा), पुअनि कुनाल कुमार, पुअनि अजित कुमार, पुअनि दिनेश्वर प्रसाद मेहता एवं अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

पुलिस ने कहा है कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित