रुद्रप्रयाग , दिसंबर 30 -- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अगस्त्यमुनि में आयोजित कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन आश्रम विवेकानंद नेत्रालय ने मंगलवार को 25 क्षय रोगियों को पोषाहार किट का वितरण किया। संस्था द्वारा अब तक 260 क्षय रोगियों को निक्षय मित्र के रूप में पोषाहार बांटा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत क्षय उन्मलून कार्यक्रम के तहत सीएचसी अगस्त्यमुनि में आयोजित कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन आश्रम विवेकानंद नेत्रालय देहरादून के स्वामी स्वरूपानंद के हाथों 25 क्षय रोगियों को पोषाहार किट का विवरण किया गया। इस मौके पर संस्था द्वारा भविष्य में क्षय रोगियों के पोषण में सहयोग के लिए हरसंभव प्रयास का भरोसा दिलाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित