संतकबीरनगर , दिसंबर 15 -- उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के निवासी नाविक संदीप साहनी को अपनी जान को खतरे में डालकर वीरता एवं साहस का परिचय देते हुए दूसरों की जान बचाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया है।
करमैनी पुल से राप्ती नदी में आत्महत्या के इरादे से कूदे दस लोगों की जान बचाने वाले नाविक संदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने अपने कैंप कार्यालय में बुलाकर कर नगद पुरस्कार से सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र भी दिया। पुलिस अधीक्षक के सम्मान से नाविक संदीप साहनी प्रफुल्लित हो गया।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने यहाँ बताया कि मेंहदावल थाना क्षेत्र के करमैनी घाट पुल से लोग आए दिन नदी में छलांग लगा रहे हैं। नाविक संदीप साहनी ने अपनी जान की परवाह किए बिना तत्परता, साहस एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए करीब दस लोगों की जान बचाई। इस प्रकार के कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं तथा आपदा की स्थिति में मानव जीवन की रक्षा के प्रति सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित