भोपाल , अक्टूबर 22 -- उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल पर मथुरा-पलवल रेलखंड के वृंदावन रोड-अझई स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के अवपथन के कारण भोपाल मंडल होकर जाने वाली कई गाड़ियाँ प्रभावित हुई हैं। इस घटना के कारण एक गाड़ी निरस्त हुई और 10 गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया।
निरस्त ट्रेन की बात करें तो गाड़ी संख्या 12002/12001 नई दिल्ली-रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 22 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
जबकि मार्ग परिवर्तित गाड़ियाँ की बात करें तो 1. 12722 हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद एक्सप्रेस वाया नई दिल्ली-दिल्ली-छाता-मितावली-आगरा 2. 12804 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस वाया निजामुद्दीन-छाता-मितावली-आगरा 3. 12708 हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति एक्सप्रेस वाया निजामुद्दीन-छाता-मितावली-आगरा 4. 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस वाया नई दिल्ली-छाता-मितावली-आगरा 5. 12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस वाया निजामुद्दीन-छाता-मितावली-आगरा 6. 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस वाया मेरठ सिटी-किरोली-मितावली-आगरा 7. 12156 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस वाया निजामुद्दीन-नई दिल्ली-दिल्ली-छाता-मितावली-आगरा 8. 12628 नई दिल्ली-बैंगलुरू कर्नाटका एक्सप्रेस वाया निजामुद्दीन-नई दिल्ली-दिल्ली-छाता-मितावली-आगरा 9. 12622 नई दिल्ली-चेन्नई एक्सप्रेस वाया निजामुद्दीन-दिल्ली-गाजियाबाद-छाता-मितावली-आगरा 10. 12486 श्री गंगानगर-हुजूर साहेब नांदेड एक्सप्रेस वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा शामिल है।
वही रेल अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि प्रभावित ट्रेनों की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 या ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर यात्रा करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित