ऋषिकेश , अक्टूबर 21 -- उत्तराखंड में ऋषिकेश के रानीपोखरी थाना पुलिस ने चोरी की एक घटना का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक्टिवा वाहन और अन्य सामान बरामद किया है।

गौरतलब है कि दोनों आरोपियों ने टीन के खोखे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार रात की है। पीड़ित अनिल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि चोरों ने उनके खोखे का ताला तोड़कर दुकान में रखे सामान और उनकी स्कूटी पर हाथ साफ कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित