सिरसा , जनवरी 08 -- हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां क्षेत्र के मत्तुवाला गांव के खेतों में गुरुवार को एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला।
सूचना मिलने पर रानियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) फैसल खान भी मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बॉर्डर एरिया होने के कारण ऐसा है, इसे कब्जे में ले लिया है। जिस पर इंटरनेशनल एयरलाइंस पाकिस्तान लिखा हुआ है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना रानियां के मत्तुवाला गांव की है, जहां पर खेतों में यह पाकिस्तानी गुब्बारा पाया गया है। यह गुब्बारा मत्तुवाला गांव के पूर्व सरपंच मदन लाल के खेत में मिला। सरपंच ने सुबह लगभग नौ बजे अपने खेत में गुब्बारा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एएसपी खान और जीवन नगर चौकी इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे। इसकी सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गुब्बारे का रंग केसरिया और सफेद है। इस पर 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस' अंकित है। वहीं एएसपी खान का कहना है कि इस तरह की पहले भी घटनाएं हुई है। गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है और इसे जांच के लिए भेजा जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित