नयी दिल्ली , अक्टूबर 24 -- उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन सेशेल्स सरकार के निमंत्रण पर 26 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगेविदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री राधाकृष्णन सेशेल्स गणराज्य के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डाॅ पैट्रिक हर्मिनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को यहां से रवाना होंगे।

इस यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति डॉ. हर्मिनी को भारत की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देंगे। उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच घनिष्ठ, दीर्घकालिक और मजबूत संबंधों की पुष्टि भी होगी।

गौरतलब है कि सेशेल्स भारत के 'विज़न महासागर' और वैश्विक दक्षिण के प्रति देश की प्रतिबद्धता के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण भागीदार है। यह यात्रा सेशेल्स के साथ अपनी साझेदारी को और मज़बूत और विस्तारित करने की भारत की गहरी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित