नयी दिल्ली , अक्टूबर 01 -- उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन सोमवार को केरल की दो दिन की यात्रा पर जायेंगे जहां वह फातिमा माता राष्ट्रीय महाविद्यालय के हीरक जयंती समारोह में शामिल होने के साथ-साथ कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उप राष्ट्रपति सचिवालय ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर बताया कि पदभार ग्रहण करने के बाद उपराष्ट्रपति की केरल की यह पहली यात्रा होगी।

उपराष्ट्रपति सोमवार को कोल्लम स्थित फातिमा माता राष्ट्रीय महाविद्यालय के हीरक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। क्षेत्र के अग्रणी उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक फातिमा माता राष्ट्रीय महाविद्यालय अपनी शैक्षणिक सेवा के 75 वर्ष पूरे कर रहा है।

श्री राधाकृष्णन उसी दिन कोल्लम में फेडरेशन ऑफ इंडियन कॉयर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (एफआईसीईए) के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे। एफआईसीईए के अंतर्गत देश के सभी कॉयर निर्यातक संघ आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित