नयी दिल्ली , नवंबर 21 -- उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन 22-23 नवंबर को राजस्थान तथा आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।
आधिकारिक सूचना के अनुसार उपराष्ट्रपति 22 नवंबर शनिवार को राजस्थान में पाली के सादड़ी में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के पारिवारिक समारोह में शामिल होंगे।
श्री राधाकृष्णन उसके बाद आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी जाएंगे और 23 नवंबर तक वहीं रहेंगे। उपराष्ट्रपति 22 नवंबर को आन्ध्र प्रदेश में श्रीसत्य साईं उच्च शिक्षा संस्थान, प्रशांति निलयम, पुट्टपर्थी के 44वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वह 23 नवंबर को श्रीसत्य साईं हिल व्यू स्टेडियम, पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के भव्य शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
बाद में वह पलासमुद्रम स्थित राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं स्वापक अकादमी (एनएसीआईएन) के नए परिसर का भी दौरा करेंगे और विशेष फाउंडेशन कोर्स में भाग ले रहे अखिल भारतीय सेवाओं और केंद्रीय सिविल सेवाओं के प्रशिक्षु अधिकारियों को भी संबोधित करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित