नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (वार्ता) राज्य सभा के सभापित सी.पी. राधाकृष्णन ने मंलवार को संसद में सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक बुलायी है। राज्य सभा सचिवालय की सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक यह बैठक शाम चार बजे होगी।
बैठक में सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू, विधि एवं न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और अन्य दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और पूर्व प्रधानमंत्री एवं राज्य सभा सदस्य एच. डी. देवेगौड़ा भी आमंत्रित किये गये हैं।
राज्य सभा सचिवालय के अनुसार लगभग सभी दलों के नेताओं ने बैठक में भाग लेने की पुष्टि की है। श्री राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति पद का भार संभालने के बाद उनकी उच्च सदन के सभी दलों के नेताओं के साथ यह पहली बैठक होगी। उपराष्ट्रपति पदेन राज्यसभा के सभापति होते हैं। ऐसी बैठकें सदन की कार्यवाही के सुचारू संचालन और संसदीय विचार-विमर्श को सुदृढ़ बनाने पर विचार-विमर्श का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती हैं।
सभापति कल की बैठक में सदन की कार्यवाही को बिना किसी व्यवधान के सुचारू रूप से चलाने और सदन का पूरा समय निर्धारित विषयों पर अधिकतम चर्चा सुनिश्चित करने के लिए नेताओं के सुझाव प्राप्त कर सकते हैं। इसका उद्येश्य बहस के समय का सर्वोत्तम उपयोग और चर्चा की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित