नयी दिल्ली, सितम्बर 27 -- उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन 28 सितंबर को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर जायेंगे।

श्री राधाकृष्णन की उपराष्ट्रपति बनने के बाद बिहार की यह पहली यात्रा है। उपराष्ट्रपति बिहार की एक दिवसीय यात्रा के दौरान पटना में 'उन्मेष -अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव' के तीसरे संस्करण के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे।

आधिकारिक सूचना के अनुसार बिहार यात्रा के दौरान श्री राधाकृष्णन मुजफ्फरपुर के कटरा में श्री चामुंडा देवी मंदिर जाकर माता के दर्शन भी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित