नयी दिल्ली , नवम्बर 22 -- राज्यसभा के सभापति सी. पी. राधाकृष्णन ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले उच्च सदन में सुचारू कामकाज के लिए पीठासीन उप सभापतियों के पैनल को पुनगर्ठित किया है।
राज्यसभा सचिवालय ने शनिवार को बताया कि पीठासीन उप सभापतियों के नये पैनल में सर्वश्री दिनेश शर्मा, भुवनेश्वर कलिता, एस. फांगनन कोन्याक, रजनी अशोकराव पाटिल, सस्मित पात्रा, एम. थंबीदुरई और तिरुचि शिवा को शामिल किया गया है। यह कदम राज्यसभा के नियमों के मुताबिक है जो सभापति को छह सदस्यों को उप सभापति पैनल में मनाेनीत करने का अधिकार देता है।
पीठासीन उप सभापति , सभापति और उप सभापति की गैरमौजूदगी में सदन के संचालन में मदद करेंगे जिससे संसद की कार्यवाही सुचारू तरीके से चल सकेगी।
इस पुनर्गठन में अलग-अलग राजनीतिक और क्षेत्रीय दलों को प्रतिनिधित्व दिया गया है और इसे एक दिसम्बर से शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान सदन में व्यवस्था बनाए रखने के एक रणनीतिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित