नयी दिल्ली , जनवरी 01 -- उप राष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने गुरुवार को देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और एक मजबूत एवं विकसित भारत के निर्माण के लिए सामूहिक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया।

श्री राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "नववर्ष 2026 के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं। आने वाला वर्ष सभी के जीवन में शांति, उत्तम स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि लेकर आए तथा एक मजबूत और विकसित भारत के निर्माण के लिए हमारे सामूहिक संकल्प को और सुदृढ़ करे।"उपराष्ट्रपति का यह संदेश ऐसे समय आया है जब देश अपनी प्रगति को आगे बढ़ाते हुए आने वाले वर्ष में नई ऊंचाइयों को हासिल करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने नागरिकों से राष्ट्रीय विकास और समृद्धि के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित