नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- राज्य सभा के सभापति सी.पी. राधाकृष्णन राज्य सभा में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मंगलवार को यहां बैठक करेंगे।
राज्यसभा सचिवालय ने सोमवार को यहां बताया कि राज्यसभा के सभापति का पदभार ग्रहण करने के बाद श्री राधाकृष्णन की राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ यह पहली बैठक है। बैठक में मुख्य रूप से संसद सत्र के दौरान सदन के सुचारू संचालन और संसदीय विचार-विमर्श को सुदृढ़ बनाने पर चर्चा की जायेगी।
सभी दलों के नेता सदन के अलावा राज्यसभा में सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और डॉ. एल. मुरुगन के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री एवं राज्य सभा सदस्य एच. डी. देवेगौड़ा को विशेष रूप से बैठक में आमंत्रित किया गया है।
लगभग सभी दलों के नेताओं ने बैठक में भाग लेने की पुष्टि कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित