नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- उप-राष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने राजस्थान में जयपुर के एक अस्पताल में आग लगने की दुखद घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भी प्रार्थना की।

श्री राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, " राजस्थान के जयपुर के एक अस्पताल में हुई दुखद आग की घटना में हुई जनहानि का मुझे गहरा दुख है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है उन्हें शक्ति दें। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाकरता हूं। "गौरतलब है कि जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रामा सेंटर आज सुबह आग लगने से छह लोगों की मौत हो गयी और पांच मरीज झुलस गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित