नयी दिल्ली , दिसम्बर 19 -- उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन शनिवार को तेलंगाना और मध्य प्रदेश की दो दिन की यात्रा पर जाएंगे।
उप राष्ट्रपति सचिवालय ने शुक्रवार को बताया कि श्री राधाकृष्णन शनिवार को हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
उपराष्ट्रपति रविवार को नंदिगामा के कान्हा शांति वनम में 'हार्टफुलनेस ग्लोबल हेडक्वार्टर' में विश्व ध्यान दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
उसी दिन रविवार को श्री राधाकृष्णन मध्यप्रदेश के इंदौर जाएंगे जहां वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर अटल फाउंडेशन के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित