राजनांदगांव , नवंबर 02 -- छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव की सेवाभावी संस्था 'उदयाचल' द्वारा स्थापित 'उदयाचल मल्टी स्पेशिलिटी आई केयर एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट' का लोकार्पण भारत के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन आगामी पांच नवंबर को करेंगे।
यह अवसर इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि किसी उपराष्ट्रपति का यह राजनांदगांव का पहला दौरा होगा।
संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र बाफना ने बताया कि यह अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सालय आँखों की सम्पूर्ण जाँच, रेटिना एवं नेत्र रोगों के उन्नत उपचार के लिए नवीनतम तकनीक से सुसज्जित है, जहाँ धर्मार्थ दर पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, प्रभारी मंत्री गजेन्द्र यादव एवं महापौर मधुसुदन यादव सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
'उदयाचल' परिवार के पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, उत्तमचंद जैन, अशोक मोदी एवं नवीन बाफना के सतत प्रयासों और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मार्गदर्शन से यह लोकार्पण संभव हो सका है।
संस्था के सूचना प्रकाशन प्रभारी गौतम बाफना ने बताया कि लोकार्पण समारोह स्टेट हाई स्कूल मैदान, राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें और शहर की प्रतिष्ठा बढ़ाएं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित