रायसेन , दिसंबर 02 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले स्थित रातापानी टाइगर रिजर्व में बाघों की गणना का कार्य सोमवार से शुरू हो गया है। पहले चरण में रिजर्व की 10 बीटों में लगभग 300 वनकर्मी मांसाहारी वन्यजीवों की उपस्थिति का वैज्ञानिक पद्धति से आकलन कर रहे हैं। सभी कर्मचारियों को सर्वे से पहले विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
सुबह होते ही टीमें जंगल के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचीं और पूरे दिन साक्ष्य एकत्रित करती रहीं। जुटाई गई जानकारी ऑनलाइन माध्यम से सीधे रिकॉर्ड की जा रही है। रेंजर कार्तिकेय शुक्ला ने बताया कि फील्ड टीमें ट्रांजेक्ट वॉक, साइन सर्वे, ह्यूमन-एनिमल इंटरैक्शन डेटा सहित निर्धारित वैज्ञानिक प्रक्रियाओं का पालन कर व्यापक सर्वेक्षण कर रही हैं। पहले ही दिन बाघ, तेंदुआ और सियार सहित कई मांसाहारी वन्यजीवों की उपस्थिति के संकेत मिले हैं।
उन्होंने बताया कि बाघ गणना का यह पहला चरण सात दिसंबर तक चलेगा। पहले तीन दिन मांसाहारी और अगले तीन दिन शाकाहारी वन्यजीवों की गणना की जाएगी। औबेदुल्लागंज एसडीओ मयंक राज ने बताया कि बाघों की मूवमेंट और सटीक संख्या का पता लगाने के लिए रिजर्व में 400 कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी और डेटा प्रबंधन के लिए 25 प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो प्रतिदिन जानकारी संकलित कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित