रायसेन , नवम्बर 3 -- रायसेन जिले के रातापानी टाइगर रिजर्व में रविवार को जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघ का दीदार हुआ। खुले में अटखेलियां करते बाघ को देख पर्यटक उत्साहित हो उठे और अपने कैमरों में उसकी कई तस्वीरें कैद कर लीं। बाघ के इस तरह खुलेआम दिखाई देने से टाइगर रिजर्व में पर्यटन गतिविधियों के और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

स्थानीय गाइडों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में रातापानी में बाघ सहित अन्य वन्यजीवों की उपस्थिति में लगातार वृद्धि हुई है, जिससे पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है। राजधानी भोपाल से सटा यह टाइगर रिजर्व पूरे वर्ष पर्यटकों की पसंदीदा सफारी साइट बना रहता है।

पर्यटक धनंजय सिंह और अंजलि सिंह ने बताया कि उन्होंने पहली बार इतनी नजदीक से टाइगर को देखा, जो उनके लिए बेहद यादगार अनुभव रहा।

डीएफओ हेमंत रैकवार ने जानकारी दी कि पिछले 15 दिनों में लगातार पर्यटकों को बाघ दिखाई दे रहा है। झिरी जंगल सफारी मार्ग पर भी कई बार बाघ देखे जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि वन्यजीवों के संरक्षण और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए रिजर्व क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है, ताकि लोग सुरक्षित वातावरण में वन्य जीवन का आनंद ले सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित