मुंबई , अक्टूबर 28 -- दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने बाहुबली: द एपिक की री-रिलीज़ की खासियत बतायी है।
राणा दग्गुबाती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लोगों को पहले कभी न देखे गए तरीके से बाहुबली देखने के लिए बुलाए हुए नजर आ रहे हैं। एक वीडियो मैसेज शेयर करते हुए राणा ने दर्शकों से कहा कि वे बाहुबली: द एपिक देखें, यह एक खास थिएट्रिकल री-रिलीज है, जिसमें बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) और बाहुबली: द कन्क्लूजन (2017) दोनों फिल्मों को मिलाकर एक शानदार सिनेमैटिक सफर बनाया गया है। यह फिल्म पूरे भारत में 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जबकि विदेशों में इसके प्रीमियर 29 अक्टूबर से शुरू होंगे।
अपने कैप्शन में राणा ने लिखा, "@राणा दुग्गाबाती आपको फिर से भल्लालदेव के खतरनाक अंदाज़ को दोनों फिल्मों में एक साथ देखने के लिए बुला रहे हैं! ऐसा मौका ज़िंदगी में एक बार ही मिलेगा, 31 अक्टूबर से सिर्फ़ सिनेमाघरों में! #बाहुबली द एपिक 31अक्टूबर। यह फिल्म, जो अर्का मीडिया वर्क्स और वेरिएंस फिल्म्स के साथ मिलकर बनाई जा रही है, फिर से वही शानदार विजुअल्स और बड़ी कहानी लेकर आ रही है जिसने बाहुबली को एक ग्लोबल नाम बना दिया था। एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी यह फ्रेंचाइज़ी ने भारतीय सिनेमा को नए लेवल पर अपने ग्रैंड सेट्स, शानदार विजुअल इफेक्ट्स और प्रभास, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, रम्या कृष्णन, सत्यराज और खुद राणा दग्गुबाती जैसे स्टार्स के दमदार अभिनय से पहुंचाया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित