जयपुर , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर शुरु की गई मंत्रियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता सुनवाई के तहत मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में उद्योग, वाणिज्य एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड एवं जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराडी पूर्वाह्न ग्यारह से दोपहर एक बजे तक सुनवाई करेंगे।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और उनकी आवश्यकताओं को समझते हुए सोमवार से प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दो मंत्री कार्यकर्ता सुनवाई करेंगे। पंजीयन के बाद प्राप्त परिवाद संबंधित मंत्री को भेजे जाएंगे और कार्यकर्ता की अनुशंसा पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित