जयपुर, सितम्बर 27 -- राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मदन राठौड़ ने पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदलाल मीणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया हैं।

श्री राठौड़ ने श्री मीणा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि श्री नंदलाल मीणा का सम्पूर्ण जीवन समाजसेवा और जनकल्याण को समर्पित रहा। वह सदैव जनहित के कार्यों में अग्रणी रहे। उनके निधन से प्रदेश की राजनीति एवं समाज ने एक सच्चा मार्गदर्शक और कर्मठ नेता खो दिया है।

उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित