मुंबई , नवंबर 10 -- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के दादर स्थित आवास 'शिवतीर्थ' के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दरअसल एक दिन पहले ही शिवसेना (ठाकरे गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित आवास 'मातोश्री' के ऊपर एक ड्रोन मंडराता देखा गया था।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सोमवार को 'शिवतीर्थ' पहुंचे और उसके तुरंत बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस की गाड़ियां भी मौके पर तैनात कर दी गई हैं। 'मातोश्री' के बाहर ड्रोन की घटना के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निगरानी रखने का आरोप लगा था और कुछ लोगों ने संभावित सुरक्षा खतरे की भी आशंका जताई थी। बाद में हुई पुलिस जांच में पता चला कि ड्रोन एमएमआरडीए का था और पॉड टैक्सी परियोजना से संबंधित सर्वेक्षण के लिए उचित अनुमति के साथ इस्तेमाल किया जा रहा था।

बहरहाल यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि श्री राज ठाकरे के आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई है या मुंबई पुलिस को खुफिया जानकारी मिली है जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित