पौड़ी , नवंबर 02 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पर्यटन विभाग के तत्वाधान में साइकिलिंग रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नगर में पर्वतीय उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। रैली में लगभग 20 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने ऊर्जा, अनुशासन और साहस का परिचय देते हुए स्वच्छ पर्वतीय प्रदेश, स्वस्थ उत्तराखंड का संदेश दिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कंडोलिया पार्क में हरी झंडी दिखाकर किया। रैली कंडोलिया पार्क से प्रारम्भ होकर देवप्रयाग मार्ग होते हुए द्वारीधार तक पहुंची और पुनः कंडोलिया पार्क में समापन हुआ। रास्ते भर प्रतिभागियों ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण और शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरुक करने का संदेश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि साइकिलिंग जैसी गतिविधियाँ न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास का प्रतीक भी हैं। उन्होंने कहा कि हमारा राज्य प्राकृतिक सौंदर्य और शुद्ध वातावरण के लिए जाना जाता है। हमें इसे संजोने के लिए जनसहभागिता बढ़ानी होगी। साइकिलिंग जैसी पहलें युवाओं को फिट रहने के साथ-साथ प्रकृति से जुड़ने की प्रेरणा देती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित