देहरादून , अक्टूबर 20 -- उत्तराखंड सरकार आगामी नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने जा रही है।

नवंबर को उत्तराखंड राज्य गठन को 25 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस दिन को प्रदेश की धामी सरकार रजत जयंती के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि आगामी नौ नवंबर को उत्तराखंड राज्य के 25 सालों की यात्रा पूरी होने जा रही है। यह दिन हमारे लिए एक बहुत बड़ा अवसर है। जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने इस दिन को रजत जयंती दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित