अलवर , नवंबर 14 -- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत भारत सरकार द्वारा आयोजित जलग्रहण जनभागीदारी कप-1 में खैरथल तिजारा जिले की मुण्डावर पंचायत समिति की जलग्रहण परियोजना ने राज्य स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए प्रथम स्थान पाया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में वॉटरशेड महोत्सव-2025 का राज्य स्तरीय शुभारम्भ समारोह पंचायत समिति खैराबाद, जिला कोटा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने अधीक्षण अभियंता नरेन्द्र सिंह मौथू और अधिशाषी अभियंता क्षत्रपाल यादव, जलग्रहण विकास एवं भू-सरंक्षण विभाग, पंचायत समिति मुण्डावर को प्रशस्ति पत्र एवं 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि का चेक प्रदान करके सम्मानित किया।
अधिशाषी अभियंता क्षत्रपाल यादव ने बताया कि परियोजना क्षेत्र में समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण जल एवं भू-सरंक्षण कार्य, वृक्षारोपण, जनसहभागिता और निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) मद के प्रभावी उपयोग के कारण यह उपलब्धि संभव हुई है। पुरस्कार राशि का उपयोग परियोजना क्षेत्र में जल संरक्षण एवं विकास कार्यों को और अधिक सुदृढ़ करने में किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित