पटना , नवंबर 20 -- वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय (अंतर्जिला) विद्यालय बास्केटबॉल बालिका प्रतियोगिता में पटना ने शानदार प्रदर्शन करते हुये दो आयु वर्ग में खिताब अपने नाम किया।

पाटलिपुत्र खेल परिसर में गुरुवार को संपन्न इस प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-17 श्रेणी में पटना की टीम ने विजेता बनकर अपनी श्रेष्ठता साबित की, जबकि अंडर-19 वर्ग में मुजफ्फरपुर ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।

अंडर-14 फाइनल में पटना ने कड़े मुकाबले में मुजफ्फरपुर को 16-15 से हराया। पटना की हिमांशी ने 7 अंक जुटाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, जबकि मुजफ्फरपुर की जहान्वी ने 8 अंकों के साथ शानदार खेल दिखाया।

अंडर-17 वर्ग का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक और हाई- स्कोरिंग रहा। अंतिम पलों तक चली कड़ी टक्कर में पटना ने गया जी को 31-30 से मात दी। गया जी की अनुष्का प्रिया ने 15 अंक बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, वहीं पटना की खुशी ने 19 अंकों के साथ जीत सुनिश्चित की।

अंडर-19 फाइनल में मुजफ्फरपुर की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुये पटना को 24-22 से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से चेरी सबसे सफल खिलाड़ी रहीं, जिन्होंने 14 अंक जुटाये। पटना की ओर से पायल ने 9 अंक का योगदान दिया।

विजेताओं और उपविजेताओं को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक रवींद्र नाथ चौधरी ने पुरस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पटना जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने किया। सभी अतिथियों को हरित पौधा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, किरण कुमार झा, धीरेंद्र पासवान, दीपक कुमार, धीरेंद्र कुमार, सुधांशु रंजन समेत विभिन्न जिलों के टीम प्रभारी और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित