जयपुर , नवम्बर 28 -- राजस्थान में राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि अधिकारी और कर्मचारी अपने जीवनकाल का महत्वपूर्ण समय सेवाकाल में पूरा कर लेते है, राज्य सेवा में गोपनीयता और निष्ठा के प्रति प्रतिबद्धता होना आवश्यक है।

श्री देवनानी शुक्रवार को यहां विधान सभा में विधानसभा के वरिष्ठ उपसचिव पुरुषोत्तम शर्मा, सहायक संपादक विजय कुमार जैन, निजी सचिव शांति सागर जैन और सहायक कर्मचारी राजेंद्र सिंह सिसोदिया के सेवानिवृत्ति पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विधानसभा कर्मियों का आव्हान किया कि वे सभी राजस्थान विधान सभा की गरिमा को बनाये रखने वाले कार्य करें। निष्ठा का स्वभाव बनाएं और संस्था के प्रति समर्पित रहे। सही समय पर आना और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना जिम्मेदार कार्मिक की पहचान होती है।

इस अवसर पर श्री देवनानी ने साफा पहनाकर, शॉल ओढाकर और स्मृति चिन्ह भेंट करके सेवानिवृत्त हुए अधिकारी और कर्मचारियों का अभिनन्दन करके उन्हें भावभीनी विदाई दी। सेवानिवृत्ति के सभी समारोहों में अध्यक्ष श्री देवनानी की मौजूदगी पर विधानसभा कर्मियों ने उनका आभार जताया।

इस मौके पर राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा, वित्तीय सलाहकार अपूर्व जोशी और राजस्थान विधानसभा कर्मचारी सहकारी साख समिति के अध्यक्ष रवि जैन सहित विधानसभा के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित