रायपुर, जनवरी 09 -- छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य सूचना आयोग में महत्वपूर्ण प्रशासनिक नियुक्तियों को मंजूरी दी है। शासन ने पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन को राज्य का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है।
इसके साथ ही राज्य सूचना आयोग में राज्य सूचना आयुक्त के दो पदों पर भी नियुक्ति की गई है। इन पदों के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी उमेश कुमार अग्रवाल एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शिरीष चंद्र मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि इन सभी पदाधिकारियों की सेवा अवधि, वेतन, भत्ते एवं अन्य सेवा शर्तें भारत सरकार द्वारा 24 अक्टूबर 2019 को जारी अधिसूचना के अनुरूप होंगी। ये शर्तें "सूचना का अधिकार (केंद्रीय सूचना आयोग एवं राज्य सूचना आयोगों में पदावधि, वेतन, भत्ते एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2019" के तहत निर्धारित की जाएंगी।
उक्त नियुक्तियों से राज्य सूचना आयोग के कार्यों में पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। यह आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से एवं उनके आदेशानुसार जारी किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित