अलवर , दिसम्बर 21 -- राजस्थान में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकसित राजस्थान अभियान के तहत रविवार को कंपनी बाग स्थित शहीद स्मारक से प्रताप ऑडिटोरियम तक एक विशाल टैक्निकल रैली निकाली गयी।

रैली को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) मुकेश कायथवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर राज्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उसी क्रम में इस टेक्निकल रैली का आयोजन किया गया है। रैली का उद्देश्य आमजन, युवाओं और विद्यार्थियों को सरकार की विकास योजनाओं, तकनीकी नवाचारों और विकसित राजस्थान की संकल्पना से जोड़ना है।

सूत्रों ने बताया कि रैली में प्रशासनिक अधिकारी, स्कूली बच्चे, युवा वर्ग एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली समापन के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पिछले दो वर्षों में सरकार ने आधारभूत ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और तकनीकी सशक्तीकरण के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और नागरिकों की भागीदारी बढ़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित