बारां , दिसम्बर 16 -- राजस्थान में राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जनसंपर्क कार्यालय में दो वर्ष के कार्यकाल की प्रदर्शनी लगाई।
प्रदर्शनी में बीते दो वर्षों में विभिन्न विभागों के द्वारा कराए गए विकास कार्यों के छाया चित्र लगाए गए। प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक ललित मीणा, जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार सहित अन्यों ने फीता काटकर किया। इस दौरान सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर किशनगंज विधायक ललित मीणा ने अपने विधासभा क्षेत्र में पिछले दो वर्ष में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि दो वर्ष में बारां जिले में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काफी काम हुआ। उनके विधानसभा क्षेत्र में तीन 132 केवी जीएसएस वर्तमान में कार्यरत हैं, एक 220 केवी जीएसएस बन रहा है। 33 केवी के छह जीएसएस में बन रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार ने 800 करोड़ रूपये शाहबाद क्षेत्र में विभिन्न एनिकट के लिए दिया है। रामगढ़ एवं महलपुर में बैराज बन रहा है, जिसकी आधार शिला प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने रखी है। उसका काम भी पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के माध्यम से चल रहा है।
इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में जिला विकास प्रदर्शनी के साथ जिला विकास पुस्तिका का विधिवत विमोचन भी किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित