भोपाल , दिसंबर 08 -- मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का काम केवल आरोप लगाना है और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि राज्य में मातृ और शिशु मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी आई है।

श्री शुक्ल यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पार्टी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल के सार्थक प्रयासों से तय किया गया है कि राज्य शासन के मंत्री प्रतिदिन दो घंटे प्रदेश कार्यालय में बैठकर प्रदेशभर से आने वाले कार्यकर्ताओं, वरिष्ठजनों से संपर्क व संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार व संगठन द्वारा मिलकर बनाई गई इस व्यवस्था के तहत ही आज उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं व वरिष्ठजनों से संपर्क व संवाद किया है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से संपर्क व संवाद से मध्यप्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का फीडबैक भी मिल रहा है। इससे सरकार अपनी योजनाओं को और बेहतर तरीके से संचालित कर सकेगी। इस व्यवस्था से पार्टी के कार्यकर्ताओं को सरकार और सरकार के मंत्रियों से मिलने और जनसमस्याओं को बताने के लिए अब भटकने की आवश्यकता नहीं है।

श्री शुक्ल ने कहा कि पार्टी कार्यालय में प्रदेशभर के कार्यकर्ता आएंगे और उनसे प्रदेश शासन के मंत्रीगण संपर्क व संवाद करेंगे। इससे मध्यप्रदेश को और बेहतर राज्य बनाने का भाजपा सरकार का जो मिशन है, वह अधिक कारगर तरीके से पूरा हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा एवं कुपोषण सहित प्रत्येक क्षेत्र में हमारी सरकार स्थितियों को बेहतर करने में कोई कसर छोड़ नहीं रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का काम केवल आरोप लगाना है। वे आरोप लगाते जरूर हैं, लेकिन इस बात से कोई इनकार कर सकता है कि जो मातृ मृत्यु दर 175 थी वह अब 142 पर और शिशु मृत्यु दर 50 से अधिक से अब 37 पर आ गई है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी मानती है कि स्वास्थ्य विभाग के इंडीकेटर यहां सुधर रहे हैं। कुपोषण को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना जैसी अनेकों योजनायें चल रहीं हैं और स्थितियां पहले से बेहतर हो रहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित