जयपुर , नवम्बर 29 -- राजस्थान में कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने कहा है कि राज्य सरकार एवं कृषि विभाग द्वारा उर्वरकों की दैनिक उपलब्धता पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
सुश्री चिन्मयी ने कहा कि कम उपलब्धता और अधिक खपत वाले जिलों एवं खंडों को चिह्नित करके राज्य भर में प्राथमिकता और पूर्ण पारदर्शिता के साथ उर्वरकों का वितरण करवाया जा रहा है। उन्होंने शनिवार को पंत कृषि भवन के सभाकक्ष में सभी जिलों के संयुक्त निदेशक कृषि एवं अतिरिक्त निदेशक कृषि खण्डों के साथ राज्य में उर्वरकों की सुव्यवस्थित आपूर्ति आवश्यकता अनुसार उपलब्ध करवाये जाने के लिये वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रही थीं।
उन्होंने बताया कि राज्य में अक्टूबर, नवम्बर में सात लाख 55 हजार टन की मांग के विरुद्ध अब तक नौ लाख 54 हजार टन यूरिया उपलब्ध करवाया जा चुका है। अठारह हजार टन यूरिया अभी परिवहन में है, जिसकी अगले दो दिन में जिलों में आपूर्ति करवा दी जायेगी। वर्तमान में पूरे राज्य में एक लाख 88 हजार टन यूरिया स्टॉक में उपलब्ध है। सभी जिलों में मांग से अधिक आपूर्ति की गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित